India vs New Zealand, 2nd T20I : Rohit Sharma fails to impress with bat, goes for 8 | Oneindia Hindi

2020-01-26 43

Rohit Sharma again failed to deliver as he gone for 8 runs in first over only. The Indian Opener tried to drive it but Southee induces an outside edge that goes straight into the hands of Ross Taylor at slip. He started off well with 2 boundaries but ended up gifting his wicket pretty soon. In-form Rohit Sharma failed in two consecutive T20I Innings.

टीम इंडिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला फिर नहीं चला. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रोहित मात्र आठ रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही रोहित पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा को टिम साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. शुरुआती गेंदों में ही रोहित ने अपने तेवर जाहिर कर दिए थे. उनसे बड़े धमाके की उम्मीद थी. साउदी की गेंदों पर भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने जैसे ही दो चौके लगाए. तो लगा कि आज रोहित के बल्ले से खूब चौके-छक्के निकलेंगे. लेकीन, ऐसा नहीं हुआ. सऊदी की एक बाहर जाती गेंद को लॉन्ग ऑफ़ उठाकर मारने के चक्कर में रोहित स्लिप में कैच दे बैठे.

#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma